रमेश चंद्र (संक्षिप्त परिचय)
रमेश चंद्र जी मॉडर्न दिल्ली
पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद में वरिष्ठ हिंदी
अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं | आपका जन्म 15 अगस्त 1985
में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक छोटे से गांव में हुआ | आपने निरंतर संघर्ष करते
हुए दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की | आपने रोहतक
विश्वविद्यालय से बी. एड. की उपाधि प्राप्त की और केंद्रीय हिंदी संस्थान से अनुप्रयुक्त
भाषाविज्ञान में डिप्लोमा भी प्राप्त किया | आपका शिक्षण के
क्षेत्र में लगभग 9 वर्षों का अनुभव है | आपकी हिंदी साहित्य के अध्ययन, अध्यापन और रचनात्मक लेखन में विशेष
अभिरुचि है | आपने संपादन के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा
दिखाई है | आपने 'अंकुर', 'स्मारिका' जैसी पत्रिकाओं
का 6 वर्षों तक संपादन किया | आपके सक्रिय निरंतर रचनात्मक साहित्य
और शिक्षा संबंधी विषयों पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख एवं कविताएं समय-समय पर
प्रकाशित होती रहती हैं | आपको विभिन्न पुरस्कारों से भी पुरस्कृत
किया गया है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं-
· मैस्कॉट प्रेस द्वारा
रचनात्मक प्रतिभा शिक्षक सम्मान
· महात्मा गांधी
राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार संस्था द्वारा आदर्श राष्ट्रभाषा शिक्षा पुरस्कार
· हिंदी साहित्य
अकादमी द्वारा कविता प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार
· अणुव्रत न्यास
द्वारा कहानी लेखन
में प्रोत्साहन पुरस्कार
·
बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए आपको मानव संसाधन विकास मंत्रालय
भारत सरकार की मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी से सराहना पत्र प्राप्त हुआ
· विभिन्न वाद विवाद,
कविता,
कहानी लेखन में भी
पुरस्कृत होने के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ लेखक और शिक्षक के पुरस्कारों से भी आपको सम्मानित
किया गया
Comments
Post a Comment